नई आने वाली 7 सीटर SUVs
भारतीय ग्राहकों के लिए कई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर अब अपनी नई 7 सीटर SUVs को लांच करने की तैयार में लगे हुए है। इन SUVs को अभी हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। 7 सीटर SUVs अच्छी प्रक्टिकलिटी और बोल्ड रोड प्रजेंस के चलते भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत पसंद की जाती है और इस वक्त इनकी डिमांड भी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। चलिए जानते है की कोंसो है ये नई 7 सीटर SUVs जो जल्द हो सकती है भारत में लांच।
1. MG M9

MG भारत में जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक लक्ज़री MPV को लांच करने की तेरी में लगी हुई है। इस कार में आपको आकर्षक और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। सूत्रों के अनुसार ये कार 2+2+3 के सीटिंग लेआउट के साथ आएगी। इस कार में मसाज, मेमोरी, वेंटिलेशन और हीटिंग जैसे सीट फंक्शन पहेली और दूसरी रौ में देखने को मिल सकते है। सूत्रों के अनुसार ये कार 90 kWh की NMC बैटरी का इस्तेमाल कर 430 km की रेंज दे सकती है।
2. MG Majestor

भारतीय मार्किट में जल्द ही MG अपनी नई फ्लैगशिप SUV को लांच करने वाली है। ये कार अग्ग्रेसिवे लुक और स्प्लिट हेडलैंप के साथ देखने को मिल सकती है। Majestor में बड़ी रेडियेटर ग्रिल और LED टेल लैंप दिए जा सकते है। ये कार 12.3 इंच का वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस्तेमाल कर सकती है। सूत्रों के अनुसार इस कार को 2025 के मध्य तक भारत में लांच कर दिया जायेगा। MG की इस कार को लेके ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही बहुत उत्सुक है।
3. नई जनरेशन स्कोडा Kodiaq

स्कोडा भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग जर्मन कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को आकर्षक डिज़ाइन और शानदार फीचरो के लिए पसंद किया जाता है । भारत में स्कोडा अब जल्द ही अपनी नई जनरेशन स्कोडा Kodiaq को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। इस कार में नया आधुनिक सॉलिड डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। Skoda Kodiaq मैट्रिक्स LED हेडलाइट, स्मार्ट डायल और DCC प्लस अडाप्टिव चासी के साथ देखने को मिल सकती है।
4. हुंडई Ioniq 9

हुंडई कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 9 को भारत में लांच कर सकती है। इस कार में फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार ये कार डिजिटल साइड मिरर, परमेट्रिक पिक्सेल लाइट और आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। सूत्रों के अनुसार इस कार में ड्यूल मोटर दी जाएगी जो 241 hp की पावर पैदा करेगी और ये कार मत्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पार कर जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की ये कार 110.3 kWh की बैटरी के साथ आएगी और 620 km की रेंज देगी।
5. टोयोटा Land Cruiser GR Sport

टोयोटा भारत के अंदर जल्द ही अपनी Land Cruiser GR Sport को लांच कर सकती है। ये कार असल में Land Cruiser का ऑफ रोड क्षमताओं वाला वर्शन होगा। इस कार में सूत्रों के अनुसार 3.5 लीटर का ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी। इस कार में आपको 409 hp की पावर देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार 3.3 लीटर का ट्विन टर्बो V6 डीजल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल सकता है। ये इंजन इस कार में 302 hp की पावर पैदा करेगा । परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारिया अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है।