सुजुकी की Gixxer SF 250 Flex Fuel क्यों है खास ?
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त सुजुकी नमक एक जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर बहुत चर्चा में है। इस कंपनी ने भारत के अंदर अपनी नई मोटरसाइकिल सुजुकी Gixxer SF 250 Flex Fuel को अभी हाल ही में लांच किया है। ये मोटरसाइकिल असल में सुजुकी कंपनी का सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। सुजुकी Gixxer सफ 250 Flex Fuel को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लांच किया गया है।
- इस मोटरसाइकिल में 249 cc सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन दिया गया है।
- सुजुकी Gixxer SF 250 Flex Fuel छे स्पीड का गियरबॉक्स साथ लाती है।
क्या है कीमत ?

सुजुकी की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में हौंडा की CB300F flex Fuel से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। Gixxer SF 250 Flex Fuel की कीमत मत्र ₹2,16,500 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। अगर आप अपने लिए एक रिलाएबल, पावरफुल और आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो सुजुकी की ये मोटरसाइकिल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
आकर्षक और स्टाइलिश डिज़ाइन
सुजुकी की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel में स्पोर्टी एस्थेटिक और आधुनिक इंजीनियरिंग का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल फुल्ली फैरेड बॉडी के साथ आती है जो एयरोडायनामिक एफिशिएंसी को बढ़ाती है और इस बाइक में अग्रेसिव विसुअल अपील लाती है। Gixxer SF 250 Flex Fuel में स्लीक और एंगुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो फॉरवर्ड लीनिंग स्टान्स के साथ आता है।
सुजुकी ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल में LED हेडलैंप, DRLs और टेल लाइट का इस्तेमाल किया है। ये LED लाइटिंग सिस्टम इस मोटरसाइकिल को न केवल अच्छी दृश्यता देता है पर साथ ही आधुनिक भी दिखाता है और सेफ्टी बढ़ाता है। सुजुकी Gixxer SF 250 Flex Fuel मोटरसाइकिल स्प्लिट सीट डिज़ाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को सिटी कम्यूटिंग और लम्बे सफर दोनों में आरामदायक राइड का अनुभव देने के लिए बनाया गया है।
पावरफुल परफॉरमेंस और छे स्पीड का गियरबॉक्स

सुजुकी की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel में रिलाएबल परफॉरमेंस मिले इसलिए सुजुकी कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 249 कक का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन दिया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 27.9 PS की पावर E85 फ्यूल के साथ और 27.2 PS की पावर E20 फ्यूल के साथ 9300 rpm पे देदेती है। इसके अलावा ये इंजन Gixxer SF 250 Flex Fuel मोटरसाइकिल में 22.5 Nm का पीक टार्क 7300 rpm पे पैदा करती है। इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | 249 cc सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन |
पावर (E85 फ्यूल) | 27.9 PS @ 9300 rpm |
पावर (E20 फ्यूल) | 27.2 PS @ 9300 rpm |
पीक टार्क | 22.5 Nm @ 7300 rpm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड |