सुजुकी e Access क्यों होगी भारत में इतनी खास ?
सुजुकी की Access 125 भारत के अंदर एक लोकप्रिय फॅमिली स्कूटर है। इस स्कूटर को रिलाएबल परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के लिए पसंद किया जाता है। सुजुकी ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी नई Access 125 स्कूटर को लांच किया है। इस नई अपडेटेड Access 125 को लेके भारतीय ग्राहक जितने उत्साहित है उतने ही उत्साहित ये ग्राहक सुजुकी की नई आने वाली e Access के लिए है।
सुजुकी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई आने वाली e Access इलेक्ट्रिक स्कूटर पे ऊपर से पर्दा हटाया है। जापानीज मैन्युफैक्चरर दवारा लाइ जाने वाली ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको अच्छी रेंज और परफॉरमेंस दी जा सकती है। अगर आप आने वाले समय में अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है। तो आपके लिए सुजुकी कंपनी की नई e Access स्कूटर बहुत अच्छा विकल्प हो सकती है।
- सुजुकी e Access में मिल सकती है 71 kmph की टॉप स्पीड।
- सूत्रों के अनुसार ये स्कूटर 91 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में से सकती है।
95 km की रेंज और 71 kmph की टॉप स्पीड ?

सुजुकी की नई e Access में पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। सूत्रों दवारा बताया जा रहा है की इस स्कूटर में जो दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी वो 4.1 kW की पीक पावर और 15 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इस स्कूटर में 3.07 kWh की फिक्स्ड बैटरी देखने को मिल सकती है। इस बैटरी के कारण e Access में 95 km तक की अच्छी रेंज दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार e Access की टॉप स्पीड 71 kmph की होगी।
तीन राइड मोड और LED लाइटिंग

सुजुकी की नई e Access में स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिनिमलिस्ट बॉडी के साथ आएगी। इस स्कूटर को भारत के अंदर तीन ड्यूल टोन रंगो के विकल्पो में लांच किया जा सकता है: मैटेलिक मैट ब्लैक No.2/ मैटेलिक मैट बौर्डिओक्स रेड, पर्ल ग्रेस वाइट / मैटेलिक मैट फ़ाइब्राइन ग्रे एंड पर्ल जेड ग्रीन / मैटेलिक मैट फ़ाइब्राइन ग्रे। e Access इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED लाइटिंग सेटअप दिया जा सकता है । सूत्रों की माने तो ये स्कूटर TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए करेगी और इसमें तीन राइड मोड देखने को मिल जायेंगे।
क्या होगी कीमत?
सुजुकी ने भारत के अंदर हमेशा से अपनी हर एक स्कूटर को बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। ये कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर e Access को भी आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। इस स्कूटर की कीमत सूत्रों दवारा बताया गया है की मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेके ₹1.40 रुपए एक्स शोरूम के बिच हो सकती है। सुजुकी की ये स्कूटर भारत में बजाज चेतक, Ather Rizta, ओला S1 एयर और हौंडा Activa e से मुकाबला करेगी।