MG की नई आने वाली गाड़िया
MG मोटर भारत के अंदर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है जो अपनी गाड़ियों में आधुनिक टेक्नोलॉजी व् फीचर देने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी अपने लाइनअप को भारत में बढ़ाने का सोचा है। जिसके चलते ये कार कंपनी जल्द ही अपनी कुछ नई गाड़ियों को भारतीय ग्राहकों के लिए लांच कर सकती है। अगर आप भी अपने लिए आने वाले समय में आधुनिक और फीचर से भरी कार की तलाश कर रहे है। तो MG की ये आने वाली गाड़िया एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
1. MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार

MG भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई और पहेली कनवर्टिबल कार को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। Cyberster एक स्पोर्ट्स कार है जो केवल MG के प्रीमियम सेलेक्ट डीलरशिप नेटवर्क के जरिये बेचीं जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस कार में में आपको 77 kWh की बैटरी देखने को मिल जाएगी। ये कार 544 bhp की पावर और 725 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी जो इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करने से मिलेगी।
इस कार के आल व्हील ड्राइव वैरिएंट में 580 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिलेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। Cyberster मत्र 3.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पार कर जाएगी। इस कार को कब लांच किया जायेगा इस बात की जानकारी अभी तक ऑफिसियल तौर पे MG दवारा दी नहीं गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार ये कार 2025 के मध्य तक भारत में देखने को मिल सकती है। MG Cyberster BYD Seal EV, हुंडई IONIQ 5 और Kia EV6 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
2. MG M9 MPV

M9 MPV को MG मोटर भारत के अंदर मार्च 2025 में लांच करेगी। इस कार की प्री बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है। M9 वो दूसरी प्रीमियम कार है जो MG प्रीमियम सेलेक्ट डीलरशिप नेटवर्क दवारा बेचीं जाएगी। इस कार में 90 kWh की बैटरी दी जाएगी। ये कार 245 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इस कार में 430 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। इंटरनेशनल मार्किट में इस कार को Mifa 9 के नाम से जाना जाता है।
3. MG Majestor

MG ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई फ्लैगशिप SUV Majestor का डेब्यू किया है। ये कार MG के लाइनअप में Gloster से भी ऊपर राखी जाएगी। Majestor एक फुल साइज SUV होगी जो 2 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी। इस कार में 216 bhp की पावर और 479 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। MG Majestor में 8 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जायेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।