मारुती सुजुकी जल्द कर सकती है ये छे गाड़ियों को भारत में लांच

मारुती सुजुकी की नई आने वाली गाड़िया

मारुती सुजुकी भारत के अंदर सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी को किफायती कीमत पे अच्छी और रिलाएबल गाड़ियों के लिए पसंद किया जाता है। मारुती सुजुकी जल्द ही भारत के अंदर अपनी छे नई गाड़ियों को 2030 भारत के मार्किट में लांच करने का सोच रही है। इन छे गाड़ियों में ICE इंजन aur इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन वाली दोनों ही गाड़िया शामिल है । चलिए जानते है की कोनसी है भारत के अंदर आने वाली ये छे नई गाड़िया।

1. मारुती सुजुकी e Vitara इलेक्ट्रिक SUV

maruti suzuki e vitara left front three quarter8 2
e Vitara

मारुती सुजुकी की Vitara भारत के अंदर एक लोकप्रिय SUV है जो अपनी प्रक्टिकलिटी और स्पेसियस केबिन के लिए भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत पसंद की जाती है। Vitara को मारुती सुजुकी भारत में जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर सकती है। इस नई इलेक्ट्रिक SUV का नाम e Vitara होगा। इस कार को मार्च 2025 में भारतीय मार्किट के अंदर लांच किया जा सकता है। ये कार हुंडई Creta EV और टाटा Curvv से मुकाबला करेगी ।

2. मारुती सुजुकी विटारा 7 सीटर

vitara 7 seater
विटारा 7 सीटर

मारुती सुजुकी भारत के अंदर 2025 के मध्य तक जल्द ही अपनी सबसे बड़ी और प्रीमियम SUV को लांच कर सकती है। इस कार का नाम विटारा है जो की माजूदा विटारा का सेवन सीटर वर्शन होगी। इस कार को Y17 कोडनाम दिया गया है। इस कार में आपको तीन रौ केबिन में देखने को मिल जाएगी। कई ऑटोमोबाइल उत्साहियों दवारा इस कार को भारतीय सड़को पे टेस्ट होते देखा गया है। सूत्रों के अनुसार इस कार में अब पहले से भी लम्बा व्हील बेस देखने को मिल सकता है।

3. मारुती इलेक्ट्रिक MPV

Smart Charging 24
मारुती इलेक्ट्रिक MPV

साल 2026 में मारुती सुजुकी अपनी एक नई इलेक्ट्रिक MPV को लांच करने का सोच रही है। इस कार का नाम अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे नहीं बताया गया है। सूत्रों के अनुसार इस कार को YMC प्लेटफार्म पे बनाया जायेगा । ये वही प्लेटफार्म है जो e Vitara SUV में देखने को मिलेगा। इस कार को मारुती सुजुकी किआ Carens EV को टक्कर देने के लिए बनाएगी। मारुती सुजुकी की इस MPV में आपको e Vitara से मिलते कई डिज़ाइन एलिमेंट दिए जा सकते है।

4. मारुती Y43

Maruti Suzuki Concept Future S 1 1280x640.jpg
मारुती Y43

भारत में माइक्रो SUV की डिमांड भी बढ़ती चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए मारुती सुजुकी भारत में जल्द ही अपनी Y43 SUV को लांच करेगी। ये कार टाटा Punch और हुंडई Exter से मुकाबला करेगी। इस कार को 2026 में लांच किया जा सकता है। ये कार मारुती सुजुकी की एंट्री लेवल SUV हो सकती है जो Brezza से भी निचे लाइनअप में रखी जाएगी।

5. मारुती सुजुकी YDB

Maruti Suzuki YDB 3
मारुती सुजुकी YDB

रीनॉल्ट की लोकप्रिय SUV Triber को टक्कर देने के लिए मारुती सुजुकी भारत में जल्द ही अपनी नई YDB कार को लांच कर सकती है। ये एक नई MPV होगी जो एर्टिगा के निचे लाइनअप में राखी जाएगी। इस कार को 2027 के पहले भग में लांच किया जा सकता है ऐसी उम्मीद की जा रही है। मारुती सुजुकी की YDB एक 7 सीटर कार होगी जो तीन रौ सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी। इस कार को लेके ऑटोमोबाइल उत्साही इस वक्त बहुत उत्सुक है।

6. मारुती Y2V

EWX new maruti Suzuki Affordable EV
मारुती Y2V

मारुती सुजुकी भारत में जल्द ही अपनी नई छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। इस कार को मारुती Y2V नाम दिया गया है। ये कार एक लौ कॉस्ट EV होगी जो मास मार्किट के लिए बनाई जाएगी। इस कार में eWX कांसेप्ट से प्रेरती डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये कार भारत के अंदर 2027 के दूसरे भाग में लांच करि जा सकती है। इस कार को MG कॉमेट EV और टाटा Tiago EV से मुकाबला करने के लिए बनाया जायेगा।

Leave a Comment