भारत के अंदर जल्द होगी किआ की नई कॉम्पैक्ट SUV लांच
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही Syros SUV का बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। Syros एक कॉम्पैक्ट SUV है जो किआ कंपनी दवारा भारतीय मार्किट में लाइ जाएगी। किआ एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर जो अपनी गाड़ियों में स्टाइलिश डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए जानी जाती है। चलिए जानते है की क्यों है किआ की नई आने वाली Syros भारत में इतनी खास।
- Syros भारत के अंदर आठ मोनोटोन रंगो के विकल्पो में देखने को मिलने वाली है।
- ये कार दो इंजन के विकल्पो में लांच की जा सकती है : 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन।
दो इंजन के विकल्प

किआ Syros SUV में पावरफुल व् रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। ये कार दो इंजन के विकल्पो में लांच की जा सकती है : 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। वही 1.5 लीटर का डीजल इंजन इस कार में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 17.65 kmpl से लेके 20.75 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल सकती है।
इंजन विकल्प | इंजन प्रकार | पावर (PS) | टार्क (Nm) | माइलेज (kmpl) |
---|---|---|---|---|
1 लीटर टर्बो पेट्रोल | पेट्रोल | 120 PS | 172 Nm | 17.65 kmpl से 20.75 kmpl |
1.5 लीटर डीजल | डीजल | 116 PS | 250 Nm | 17.65 kmpl से 20.75 kmpl |
आकर्षक डिज़ाइन व् आधुनिक फीचर

किआ Syros में आपको आधुनिक और डायनामिक स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। ये कार अनोखे बोक्सी और अपराइट बॉडी के साथ आती है। इस कार में Carnival और EV9 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। Syros के फ्रंट में वर्टिकली लगाई लगी LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में किआ ने फ्लश फिटिंग डोर हैंडल का इस्तेमाल किया है । Syros मोटी प्लास्टिक की क्लाद्डिंग के साथ आती है जो इस कार की मजबूती को बढ़ाती है।
किआ ने अपनी Syros SUV को टाल बॉय डिज़ाइन दिया है। ये कार हाई माउंटेड L अकार की टेल लैंप के साथ आती है। इस कार मेँ दो टोन वाले रियर बम्पर भी दिए गए है जो इस कार को अनोखा एस्थेटिक देते है। Syros की लम्बाई 3995 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1665 mm की दी गई है। किआ की ये कार 2550 mm का व्हीलबेस साथ लाती है। Syros भारत के अंदर आठ मोनोटोन रंगो के विकल्पो में देखने को मिलने वाली है।
क्या होगी कीमत ?
टाटा Nexon, महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई Creta और मारुती ग्रैंड Vitara ये वो गाड़िया है जो भारत में किआ Syros से मुकाबला करेंगी। सूत्रों के अनुसार किआ Syros में छे एयर बैग, ESC, रिवर्स कैमरा और ISOFIX चीड़ सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल सकते है। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगया जा रहा है की किआ Syros भारत में मत्र ₹9.70 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच हो सकती है। इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹16.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।