हुंडई की नई Creta Electric को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

हुंडई Creta electric क्यों है खास ?

भारत के अंदर हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV Creta Electric को लांच किया है। Creta Electric एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV है जो अर्बन कम्यूटिंग और हाईवे राइड के लिए बनाई गई है। इस कार मेँ आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। Creta Electric हुंडई कंपनी का स्टाइल, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट दिखाती है।

  • हुंडई Creta Electric में 473 Km की अच्छी रेंज देखने को मिल जाती है।
  • ये कार मत्र 58 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है।

क्या है कीमत ?

Hyundai Creta Electric
Hyundai Creta Electric

भारतीय इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में हुंडई की Creta इलेक्ट्रिक MG ZS EV, टाटा Curvv और महिंद्रा BE 6 से मुकाबला करती है। आने वाले समय में ये कार मारुती सुजुकी की e Vitara को भी कड़ी टक्कर देगी। इस कार को भारत मेँ किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया गया है। Creta इलेक्ट्रिक के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹17.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹24.38 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Creta Electric Executive ₹17.99 लाख₹3.60 लाख₹35,959
Creta Electric Smart₹19 लाख₹3.80 लाख₹37,876
Creta Electric Smart (O)₹19.50 लाख₹3.90 लाख₹38,735
Creta Electric Smart (O) DT₹19.65 लाख₹3.92 लाख₹38,944
Creta Electric Premium₹20 लाख₹4.00 लाख₹39,900
Creta Electric Premium DT₹20.15 लाख₹4.03 लाख₹40,040
Creta Electric Smart (O) HC₹20.23 लाख₹4.05 लाख₹40,245
Creta Electric Smart (O) HC DT₹20.38 लाख₹4.08 लाख₹40,401
Creta Electric Premium HC₹20.73 लाख₹4.15 लाख₹40,926
Creta Electric Premium HC DT₹20.88 लाख₹4.18 लाख₹41,075
Creta Electric Smart (O) LR₹21.50 लाख₹4.30 लाख₹42,551
Creta Electric Smart (O) LR DT₹21.65 लाख₹4.33 लाख₹42,757
Creta Electric Smart (O) LR HC₹22.23 लाख₹4.45 लाख₹43,556
Creta Electric Smart (O) LR HC DT₹22.38 लाख₹4.48 लाख₹43,715
Creta Electric Excellence LR₹23.50 लाख₹4.70 लाख₹45,823
Creta Electric Excellence LR DT₹23.65 लाख₹4.73 लाख₹46,023
Creta Electric Excellence LR HC₹24.23 लाख₹4.85 लाख₹46,828
Creta Electric Excellence LR HC DT₹24.38 लाख₹4.88 लाख₹46,990

स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन

हुंडई Creta Electric में आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन ICE इंजन वाली Creta से काफी मेल खाता है। इस कार में बंद फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये बंद ग्रिल इंटेग्रेटड चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है। इस कार में स्लीक लाइन और एरडीनामिक बॉडी दी गई है। Creta इलेक्ट्रिक एग्रेसिव रोड प्रजेंस देती है। इस कार के फ्रंट में आकर्षक होराइजन LED लाइट बार दी गई है । ये इलेक्ट्रिक कार फुटुरिसिटक अपील के साथ आती है।

Creta Electric में एक्टिव एयर फ्लैप और लौ रेजिस्टेंस एलाय व्हील इस्तेमाल किये गए है। हुंडई की ये कार रियर में स्पोर्टी बम्पर और डायनामिक LED टेल लाइट साथ लाती है। इस कार के केबिन को हुंडई ने लुक्सुरियस और फंक्शनल रखा है। Creta इलेक्ट्रिक ड्यूल टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल इंटीरियर में करती है। हुंडई कंपनी ने Creta Electric में 10.25 इंच की दो स्क्रीन का इस्तेमाल किया है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है।

474 Km की अच्छी रेंज

Hyundai Creta Electric
Hyundai Creta Electric

हुंडई की Creta Electric भारत के अंदर दो बैटरी के विकल्प में आती है : 42 kWh और 51.4 kWh। जिसमे से 42 kWh की बैटरी वाले वैरिएंट में 390 km की रेंज देखने को मिल जाती है। इस वैरिएंट में 135 PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क दिया गया है। वही 51.4 kWh की बैटरी वाले वैरिएंट में 473 km की रेंज देखने को मिल जाती है। ये कार 171 PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क साथ लाती है। Creta इलेक्ट्रिक को आप मत्र 58 मिनट में 0 से 80 केवल 58 मिनट में DC फ़ास्ट चार्जर के उपयोग से चार्ज कर सकते है।

वैरिएंटबैटरी क्षमतारेंज (km)पावर (PS)पीक टार्क (Nm)
Creta Electric (42 kWh बैटरी)42 kWh390 km135 PS200 Nm
Creta Electric (51.4 kWh बैटरी)51.4 kWh473 km171 PS200 Nm

Leave a Comment