80 Km की रेंज के साथ आई नई हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत ?

हौंडा की नई QC1 क्यों है स्कूटर उत्साहियों पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर ?

हौंडा एक लीडिंग और लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कंपनी भारतीय मार्किट में अपनी टू व्हीलरो की अच्छी रिलायबिलिटी व् परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटरो से एक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। QC1 हौंडा कंपनी का इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट दिखाती है।

  • QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।
  • हौंडा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन मत्र 89.5 किलोग्राम है।

मत्र ₹90,000 रुपए की कीमत

qc
हौंडा QC1

हौंडा की नई QC1 भारत के अंदर बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लाइ गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र ₹90,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। QC1 के लिए हौंडा ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है जिसके कारण QC1 को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है। हौंडा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर TVS iQube, ओला S1 और बजाज चेतक जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरो से मुकाबला करती है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹10,000₹2,500
₹20,000₹2,400
₹30,000₹2,300
₹40,000₹2,200
₹50,000₹2,100
₹60,000₹2,000

स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आधुनिक फीचर

qc1 right rear three quarter
हौंडा QC1

हौंडा की नई QC1 इस कंपनी की abhi तक की सबसे स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन वाली स्कूटरो में से एक है। इस स्कूटर में स्लीक बॉडी दी गई है जो स्मूथ बॉडी लाइन के साथ आती है और कॉम्पैक्ट फ्रेम का इस्तेमाल करती है। QC1 को मुख्य तौर से अर्बन कम्यूटर के लिए बनाया गया है जो अपने लिए एक एस्थेटिक और प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। इस स्कूटर में LED हेडलैंप, टेल लैंप और DRLs दी गई है जो इसको आधुनिक दिखाने के साथ अच्छी दृश्यता भी देती है।

हौंडा QC1 भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : पर्ल इग्नेओस ब्लैक, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल शैलो ब्लू और मैट फोग्ग्य सिल्वर मैटेलिक। इस स्कूटर में फ्लैट फ्लोरबोर्ड और 36 लीटर की स्पेसियस अंडर सीटर स्टोरेज भी दी गई है। हौंडा QC1 5 इंच की LCD स्क्रीन का इस्तेमाल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए करती है। इस स्कूटर में USB चार्जिंग सॉकेट भी देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 169 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है।

5 साल की वारंटी और 80 km की रेंज

हौंडा की नई QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 km की अच्छी रेंज एक बार चार्ज करने पर देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है। हौंडा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन मत्र 89.5 किलोग्राम है। QC1 की बैटरी पर हौंडा 5 साल या 50000 km में से जो पहले पूरा हो जाए उसकी वारंटी देती है।

विशेषताविवरण
रेंज (चार्ज पर)80 km
बैटरी1.5 kWh
टॉप स्पीड50 kmph
चार्जिंग समय0 से 80% तक: 4 घंटे 30 मिनट
वजन89.5 किलोग्राम
वारंटी5 साल या 50,000 km (जो पहले पूरा हो जाए)

Leave a Comment