हौंडा की Activa e को खरीदना हुआ आसान? जानिए नए EMI प्लान

हौंडा Activa e क्यों है भारत में खास ?

हौंडा ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपना कमिटमेंट दिखाया है। इस कंपनी की नई Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में इस वक्त बहुत चर्चा में है। Activa e अपने साथ आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस का अच्छा मेल साथ लाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में हौंडा की लोकप्रिय स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक अवतार है। चलिए जानते है की क्यों है Activa e भारत में इतनी खास।

  • हौंडा Activa e में मिलती है 102 Km की अच्छी रेंज।
  • Activa e में 3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

क्या है नए EMI प्लान

Activa e
Activa e

भारतीय मार्किट में हौंडा कंपनी ने सदैव है अपनी सभी स्कूटरो को किफायती कीमत पे लांच किया है। हौंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e भी भारत में आकर्षक कीमत पे लाइ गई है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹1,17,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,51,600 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। हौंडा ने Activa e के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Activa e STD1,17,00020,0002,368
Activa e रोडसिंक डुओ1,51,60030,0003,099

102 km की अच्छी रेंज

Activa e
Activa e

हौंडा की नई Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। इस मोटर के कारण Activa e में 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर 0 से 60 kmph की रफ़्तार मत्र 7.3 सेकंड में ही पर कर जाती है। हौंडा की ये स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। हौंडा Activa e 3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल कर 102 Km की अच्छी रेंज एक बार चार्ज करने पर देदेती है।

विशेषताविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर पावर6 kW पीक पावर
पीक टार्क22 Nm
0 से 60 km/h तक रफ्तार (समय)7.3 सेकंड
टॉप स्पीड80 km/h
बैटरी क्षमता3 kWh
एक बार चार्ज करने पर रेंज102 Km

Activa e में मिल जाते है कई आधुनिक फीचर

हौंडा Activa e में आपको माजूदा Activa स्कूटर से प्रेरती डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। नई Activa e कई आधुनिक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आती है। इस स्कूटर में अपीलिंग लेकिन सिंपल एस्थेटिक दिया गया है। Activa e स्कूटर LED हेडलाइट और DRLs के साथ आती है। ये LED लाइटिंग सिस्टम इस स्कूटर को आधुनिक लुक देने में मदद करता है। हौंडा Activa e भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है : Activa e और Activa e विथ हौंडा roadsync duo।

हौंडा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 171 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है जिसके कारण इस स्कूटर को गाडो और कच्चे रास्तो पर भी सरलता से चलाया जा सकता है। इस स्कूटर को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्पो में लांच किया गया है जैसे : पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फोग्ग्य सिल्वर मैटेलिक और पर्ल इग्नेओस ब्लैक। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है। हौंडा की ये स्कूटर 7 इंच की TFT स्क्रीन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है।

Leave a Comment