हीरो की Xtreme 250R क्यों है खास ?
इस वक्त हीरो की Xtreme 250R मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट में बहुत चर्चा में है। ये मोटरसाइकिल हीरो मोटोकॉर्प दवारा हाल ही में भारत के अंदर लांच करि गई है। Xtreme 250R एक नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है जो 250 cc के सेगमेंट में अन्य मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है। हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक में गिनी जाती है। Xtreme 250R में हीरो कंपनी का टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस और स्टाइल प्रति कमिटमेंट साफ़ दिखाई देता है।
- हीरो Xtreme 250R मोटरसाइकिल 250 cc का इंजन इस्तेमाल करती है।
- इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन मत्र 167.7 किलोग्राम का है।
- ये मोटरसाइकिल डबल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल करती है।
कॉम्पिटिटिव कीमत पे पावरफुल परफॉरमेंस

हीरो मोटोकॉर्प की नई Xtreme 250R मोटरसाइकिल में पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए 250 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 30 PS की पावर और 25 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । Xtreme 250R मोटरसाइकिल 6 स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है जो स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। Xtreme 250R की कीमत मत्र ₹1.80 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | 250 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन |
पावर | 30 PS |
पीक टार्क | 25 Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड, स्लिपर क्लच के साथ |
स्टाइलिश और एग्रेसिव डिज़ाइन
मस्कुलर डिज़ाइन की चाहा रखने वालो के लिए हीरो Xtreme 250R एक विकल्प है। इस मोटरसाइकिल में आधुनिक और शार्प एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। Xtreme 250R का फ्रंट एग्रेसिव दिया गया है और इसमें आपको फुल LED लाइटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस LED लाइटिंग सिस्टम में स्लीक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और LED DRLs शामिल है जो Xtreme 250R में दृश्यता को बेहतर कर सेफ्टी को बढ़ाती है।
हीरो की इस नई मोटरसाइकिल में एरो आकार का टैंक एक्सटेंशन देखने को मिल जाता है जो इस बाइक को मजबूत रोड प्रजेंस देता है और साथ ही विंड फ्लो को भी बेहतर बनाये रखने में मदद करता है। Xtreme 250R मोटरसाइकिल में आरामदायक राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है जो इस बाइक में फंक्शनलिटी और स्टाइल के बिच संतुलन को बनाये रखता है। इस मोटरसाइकिल को आप रोज़ चलने के लिए या स्पिरीटेड राइड दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर

Xtreme 250R मोटरसाइकिल भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों दवारा न केवल आकर्षक डिज़ाइन के लिए परन्तु अपने आधुनिक फीचरो के लिए पसंद की जा रही है। इस मोटरसाइकिल में सिंगल वैरिएंट देखने को मिल जाता है। हीरो Xtreme 250R मोटरसाइकिल नए TFT डिस्प्ले के साथ आती है जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करता है। ये मोटरसाइकिल राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ड्यूल चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्ट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचरो के साथ आती है।