Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

मत्र ₹2,925 रुपए की EMI पे घर लाए Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर Ather Energy एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। Ather Energy की इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अपने आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी की 450X एक लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को इसकी परफॉरमेंस और फीचर के ग्राहकों दवारा पसंद किया जाता है । चलिए जानते है की क्यों है Ather 450X भारत में इतनी खास।

  • Ather 450X में 2.9kWh की बैटरी इस्तेमाल करि गई है।
  • इस स्कूटर में 126 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

क्या होगी कीमत ?

Ather की नई 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बजाज Chetak, TVS iQube और ओला S1 प्रो से मुकाबला करती है। Ather Energy ने भारत में हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस कंपनी की नई Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर भी किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करि गई है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹1,49,047 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,79,046 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
450X 2.9 kWh₹1,49,047₹29,809₹2,925
450X 3.7 kWh₹1,59,046₹31,809₹3,100
450X 2.9 kWh Pro Pack₹1,66,047₹33,209₹3,200
450X 3.7 kWh Pro Pack₹1,79,046₹35,809₹3,425

स्टाइलिश और स्पोर्टी डिज़ाइन

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन इस स्कूटर को मार्किट मेँ मजूद सभी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरो से अलग बनाता है। ये स्कूटर स्लीक और आधुनिक एस्थेटिक के साथ आती है । 450X में शार्प लाइन और फ्यूचरिस्टिक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर स्टर्डी चासी पे बनाई गई है। इस स्कूटर में 780 mm की सीट हाइट दी गई है जिसके कारण हर कद के राइडर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को बड़े आसानी से चला पाते है।

Ather energy ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी है जो इसके डैशबोर्ड में इंटीग्रेटेड है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है। इस स्कूटर में 22 लीटर की अच्छी अंडरसीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है। Ather की ये स्कूटर स्ट्रीमलाइन बॉडी के साथ आती है। 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप नेविगेशन, ऑटो होल्ड और फंड मय स्कूटर जैसे आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ather कंपनी ने पांच राइडिंग मोड भी दिए है।

दमदार परफॉरमेंस और अच्छी रेंज

Ather 450X
Ather 450X

Ather की नई 450X भारत के अंदर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। Ather 450X में 2.9 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 126 km की बढ़िया रेंज बड़े आराम से देदेती है। Ather Energy ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जिसके कारण इसमें आपको 90 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता2.9 kWh
रेंज126 km (एक बार चार्ज होने पर)
मोटर प्रकारपावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर
टॉप स्पीड90 kmph

Leave a Comment