Aprilia SR 160 स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Aprilia की पावरफुल 160cc स्कूटर

Aprilia एक जानी मानी इतालियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है जो अपनी हाई क्वालिटी और परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल व् स्कूटरो के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। Aprilia इस वक्त Piaggio ग्रुप के अंदर आती है । इस कंपनी की SR 160 स्कूटर भारतीय ग्राहकों के मध्य अभी बहुत चर्चा में है। अगर आप अपने लिए एक स्पोर्टी और पावरफुल स्कूटर की तलाश कर रहे है तो ये स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

  • Aprilia SR 160 160 cc का 3 वाल्व वाला एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है।
  • इस स्कूटर में 35 kmpl की माइलेज दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस और 35 kmpl की माइलेज

Aprilia SR 160
Aprilia SR 160

Aprilia ने अपनी इस स्पोर्टी स्कूटर के अंदर 160 cc का 3 वाल्व वाला एयर कूल्ड इंजन दिया है। ये दमदार इंजन SR 160 मेँ रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस देने में मदद करता है । इस इंजन के कारण ये स्कूटर 11 PS की पावर 7600 rpm पे और 11.6 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा कर पाती है। Aprilia SR 160 में 35 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर का कर्ब वजन 118 किलोग्राम है। SR 160 स्कूटर में ब्रैकिंग के लिए डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

विशेषताविवरण
इंजन160 cc, 3 वाल्व, एयर कूल्ड इंजन
पावर11 PS (7600 rpm)
टार्क11.6 Nm (6000 rpm)
माइलेज35 kmpl
कर्ब वजन118 किलोग्राम
ब्रेकिंग सिस्टमडिस्क ब्रेक

स्टाइलिश और एग्रेसिव डिज़ाइन

Aprilia SR 160
Aprilia SR 160

Aprilia SR 160 स्कूटर एग्रेसिव और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आती है। ये डिज़ाइन इस स्कूटर को मार्किट में सभी अन्य स्कूटरो से अलग और आकर्षक बनाता है। SR 160 एयरोडायनामिक बॉडीवर्क के साथ आती है। इस स्कूटर में शार्प लाइन और कट देखने को मिल जाते है जो Aprilia SR 160 को आधुनिक एस्थेटिक देने में मदद करते है । इस स्कूटर में स्ट्राइकिंग एंगुलर हेडलाइट और इंटेग्रेटड LED DRLs का इस्तेमाल हुआ है। ये स्कूटर ऊँची सेट टेल सेक्शन के साथ आती है।

Aprilia की ये स्कूटर रेसिंग मोटरसाइकिल की स्टाइलिंग की झलक अपने साथ लाती है। इस स्कूटर को मजबूत चासी पे बनाया गया है जो इसे अच्छी स्टेबिलिटी और अजिलिटी देता है। ये स्कूटर स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है । इस स्कूटर को Aprilia कंपनी ने अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया है। भारतीय मार्किट में Aprilia SR 160 स्कूटर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है जैसे : रेड, ब्लैक, ब्लू और वाइट।

क्या है कीमत और EMI प्लान

भारत के अंदर Aprilia SR 160 स्कूटर यामाहा की Aerox 155 और हीरो की Xoom 160 स्कूटर से मुकाबला करती है। इस स्कूटर को Aprilia कंपनी ने अपनी सभी अन्य स्कूटरो जैसे ही कॉम्पिटिटिव और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। Aprilia SR 160 स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,31,773 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,41,025 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। Aprilia कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है जिसके कारण इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
SR 160 STD₹1,31,773₹26,355₹2,665
SR 160 Carbon₹1,34,284₹26,857₹2,725
SR 160 Race₹1,41,025₹28,205₹2,910

Leave a Comment