हौंडा की नई Livo मोटरसाइकिल हुई भारत में लांच, जानिए कीमत और फीचर

हौंडा की नई प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर इस वक्त हौंडा कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम हौंडा Livo है। हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है जो अपनी टू व्हीलरो की रिलाएबल परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद की जाती है। हौंडा Livo इस कंपनी का स्टाइल और परफॉरमेंस के प्रति कमिटमेंट दर्शाती है । चलिए जानते है की क्यों है हौंडा Livo इतनी खास ?

  • हौंडा Livo में 109.51cc का इंजन दिया गया है।
  • ये मोटरसाइकिल ACG स्टार्टर मोटर सिस्टम के साथ आती है।

स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन

हौंडा Livo
हौंडा Livo

हौंडा की Livo में स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल मॉडर्निटी और प्रक्टिकलिटी का शानदार मेल साथ लाती है। इस मोटरसाइकिल में अर्बन स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। हौंडा ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल को भारत में कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है जैसे : मैट क्रस्ट मैटेलिक, ब्लैक और एथलेटिक ब्लू मैटेलिक। Livo के फ्रंट में स्टाइलिश हेडलैंप काव्ल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्पोर्टी विसोर के साथ आती है।

हौंडा की ये मोटरसाइकिल कंटेम्पररी स्टाइल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साथ लाती है जिसमे आपको डिजिटल और एनालॉग डिस्प्ले का मेल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल आरामदायक राइड देने के लिए एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ आती है । इस बाइक को डायमंड फ्रेम पे बनाया गया है। हौंडा Livo में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ड्यूल स्प्रिंग हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल टियूबलेस टायर और मजबूत चासी के साथ आती है।

रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस

हौंडा Livo
हौंडा Livo

हौंडा कंपनी ने अपनी नई Livo मोटरसाइकिल में पावर और परफॉरमेंस की कोई कमी नहीं राखी है। ये मोटरसाइकिल 109.51 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। हौंडा Livo में 8.79 PS की पावर 7,500 rpm पे और 9.30 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल चार स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है। Livo में ACG स्टार्टर मोटर सिस्टम देखने को मिल जाता है जिसके कारण इस मोटरसाइकिल का इंजन बिना ज्यादा शोर मचाये शुरू किया जा सकता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार109.51 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
पावर8.79 PS @ 7,500 rpm
पीक टार्क9.30 Nm @ 5,500 rpm
गियरबॉक्सचार स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स

क्या है कीमत ?

हीरो Splendor Plus, हीरो Splendor Xtec, TVS Star City Plus और हीरो Super Splendor ये सभी वो कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो भारत में हौंडा की नई Livo से मुकाबला करती है। हौंडा Livo को भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹83,080 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹85,878 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment