अब नया 2025 सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर आपको भी मिल सकता है इतने आसान EMI प्लान के साथ

मत्र ₹1,690 रुपए की EMI पे घर लाये नई सुजुकी Access 125

अगर आप इस वक्त भारतीय स्कूटर मार्किट में अपने लिए एक नई और रिलाएबल स्कूटर की तलाश कर रहे है । तो आपके लिए सुजुकी की नई Access 125 स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस स्कूटर में आकर्षक व् आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। Access 125 पावरफुल व् रिलाएबल परफॉरमेंस देती है। इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने भारत के अंदर अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया है। चलिए जानते है की क्यों है Access 125 इतनी खास।

  • सुजुकी एक्सेस 125 में 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है।
  • ये स्कूटर 124cc का इंजन इस्तेमाल करती है।

जानिए नए EMI प्लान

सुजुकी Access 125
सुजुकी Access 125

सुजुकी ने भारत के अंदर हमेशा से अपनी हर एक स्कूटर को बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कंपनी की नई Access 125 भी भारत में आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। Access 125 की कीमत मत्र ₹81,700 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹93,300 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा सुजुकी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इस स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Access 125 Standard Edition81,70020,0001,690
Access 125 Special Edition88,20020,0001,800
Access 125 Ride Connect Edition93,30020,0001,900

आधुनिक फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन

सुजुकी की नई Access 125 में आधुनिक एस्थेटिक और ट्रेडिशनल स्कूटर एलिमेंट का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। Access 125 अनोखे सिंगल पोड हेडलैंप के साथ आती है। इस स्कूटर में स्लीक फ्रंट काव्ल देखने को मिल जाता है जो इस स्कूटर को कंटेम्पररी अपील देता है। ये स्कूटर ऊठे स्टान्स और कर्व के साथ आती है जिसके कारण इस इसकी रोड प्रजेंस बहुत अच्छी है। Access 125 में स्पेसियस फुटबोर्ड दिया गया है जो राइडर के कम्फर्ट को और बेहतर बनाता है।

सुजुकी की Access 125 में 1835 mm की लम्बाई और 680 mm की चौड़ाई दी गई है। इस स्कूटर की ऊंचाई 1155 mm की है और साथ ही Access 125 का व्हीलबेस 1265 mm का है। सुजुकी की ये स्कूटर 160 mm की अच्छी ground क्लीयरेंस के साथ आती है। इस स्कूटर में क्रोम के एक्सेंट दिए गए है जो इसको प्रीमियम लुक देते है। भारत के अंदर Access 125 कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है और ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

पावरफुल परफॉरमेंस और दमदार इंजन

suzuki access 125 2025 standard1737105103090 1
सुजुकी Access 125

सुजुकी की नई Access 125 में 124 cc का पावरफुल इंजन दिए गया है। ये OBD2 कॉम्पलिएंट इंजन है। इस स्कूटर में 8.4 PS की पावर 6500 rpm पे और 10.2 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। सुजुकी की ये स्कूटर 106 किलोग्राम का कर्ब वजन साथ लाती है जिसके कारण इसको ट्रैफिक में चला पाना सरल हो जाता है। सुजुकी Access 125 ड्रम ब्रेक और टियूबलेस टायर का इस्तेमाल करती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार124 cc OBD2 कॉम्पलिएंट इंजन
पावर8.4 PS (6500 rpm पर)
पीक टार्क10.2 Nm (5000 rpm पर)
कर्ब वजन106 किलोग्राम
ब्रेकड्रम ब्रेक
टायरटियूबलेस टायर

Leave a Comment