भारत में MG की नई फ्लैगशिप SUV जल्द होगी सकती है लांच
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस वक्त कई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर अपनी नई गाड़ियों को शोकेस और लांच करने में लगे हुए है। इन्ही में से एक MG भी है। MG एक जानी मानी और लीडिंग चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को दुनिया भर में अपने आधुनिक फीचर और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। MG ने अभी हाल ही में अपनी नई कार Majestor को शोकेस किया है।
- MG Majestor SUV दो इंजन के विकल्पो के साथ आ सकती है।
- इस कार में 8 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
बोल्ड और आकर्षक डिज़ाइन

Majestor MG के तरफ से आने वाली एक नई फ्लैगशिप SUV है जो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में जल्द ही लांच हो सकती है। इस कार को एक प्रीमियम SUV के तौर पे MG के लाइनअप में रखा जायेगा। ये कार टोयोटा Fortuner और Ford Endeavour जैसी गाड़ियों टक्कर देने के लिए बनाई जाएगी। इस कार में स्ट्राइकिंग डिज़ाइन और आकर्षक फीचर देखने को मिल सकते है। भारतीय ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही इस कार का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । चलिए जानते है की क्यों हॉग Majestor भारत के अंदर इतनी खास।
MG की Majestor में बोल्ड और अस्सेर्टिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो इस कार को सड़क पे बोल्ड रोड प्रजेंस देने में मदद करता है। इस कार के फ्रंट में बड़ी ग्रिल दी गई है जो काले रंग की ग्लॉस फिनिश में आती है। इसके अलावा ये कार स्लीक वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट भी साथ लाती है जो इस कार को कंटेम्पररी और सोफिस्टिकेटेड लुक देती है। इस MG Majestor में LED DRLs भी दी गई है। ये कार 19 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील का इस्तेमाल करती है।
क्या होगी इस कार की कीमत ?

सूत्रों के अनुसार MG की नई आने वाली Majestor SUV में छे एयर बैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आल व्हील डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जायेंगे। ये कार आधुनिक ADAS सिस्टम के साथ आएगी। Majestor की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। सूत्रों दवारा अनुमान लगाया जा रहा है की ये कार मत्र ₹46 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच की जा सकती है।
क्या मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस ?
MG Majestor की परफॉरमेंस को लेके अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस कार में आपको दो इंजन विकल्प देखने को मिल सकते है : 2 लीटर का डीजल टर्बो और 2 लीटर का डीजल ट्विन टर्बो। 2 लीटर का डीजल टर्बो इंजन इस कार में 161 PS की पावर और 373.5 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। वही 2 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन इस कार में 215.5 PS की पावर और 478.5 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा ये कार 8 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स इस्तेमाल करेगी।
इंजन विकल्प | पावर (PS) | पीक टार्क (Nm) | गियरबॉक्स |
---|---|---|---|
2 लीटर डीजल टर्बो इंजन | 161 PS | 373.5 Nm | 8 स्पीड ऑटोमेटिक |
2 लीटर डीजल ट्विन टर्बो इंजन | 215.5 PS | 478.5 Nm | 8 स्पीड ऑटोमेटिक |